-तहसीलदार व नायब तहसीलदार रहे मौजूद
बिंदकी, फतेहपुर। उत्तर प्रदेशसरकार के पूर्व मंत्री तथा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने सोमवार को गंगा नदी तथा पांडु नदी में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का नाव द्वारा किया। लोगों की समस्याएं सुनी। विधायक ने कहा कि प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने पाएगी विधायक के साथ तहसीलदार सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। मलवा विकासखंड क्षेत्र के गंगा नदी तथा पांडु नदी में इस समय बाढ़ का पानी बढ़ा हुआ है। जिसके कारण जाड़े का पुरवा, सदनहा तथा बिंदकी फारम गांव के अलावा आऔसरी खेड़ा बेनी खेड़ा दरियापुर कटरी मदारपुर बबुरी खेड़ा नया खेड़ा बड़ा खेड़ा मल्लू खेड़ा गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। इन गांव में विभिन्न प्रकार की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। जाड़े का पुरवा सदनहा तथा बिंदकी फारम के प्रभावित बाढ़ पीड़ितों को महुआ टीला में स्थापित किया गया है। जहां पर प्रशासन द्वारा खाने-पीने की तथा चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सोमवार को दिन में करीब 3ः30 बजे भारतीय जनता पार्टी के जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने तहसीलदार बंद की अचिलेश कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार रचना यादव एडियो पंचायत मालवा मोहम्मद असलम ग्राम प्रधान रामदास निषाद सहित तमाम लोगों के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। विधायक ने महुआ टीला में स्थापित बाढ़ पीड़ितों से बातचीतकिया लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि किसी को कोई समस्या नहीं आ पाएगी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है जहां भी जिसको कोई परेशानी आएगी उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने महुआ टीला में बनाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया वहां पर मौजूद बाढ़ प्रभावित लोगों से पूछा कि उन्हें ठीक से दवा मिल रही है कि नहीं यदि कोई परेशानी हो ताकत करने का काम किया जाए बाढ़ पीड़ितों ने बताया की मौजूद चिकित्सकों द्वारा बराबर उनका निरीक्षण किया जा रहा है जांच की जा रही है और दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौराकिया। जिसमें कुछ लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण बिजली काट दी गई है जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रात में अंधेरा रहता है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर विद्युत आपूर्ति चालू करने की बात कही। बेनीखेड़ा गांव के रामधनी ने बताया कि बाढ़ के कारण धान परवल भिंडी तरोई लौकी तिली आदि फसलों का भारी नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा हम लोगों को मिलना चाहिए।