फतेहपुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वागीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में बार एसोसिएशन के निर्वाचित 23 पदाधिकारियों में से 18 निर्वाचित पदाधिकारियों जिसमें बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वागीश श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र निषाद, संयुक्त सचिव प्रशासन रजत सैनी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय रचदीपा श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ सदस्य महेश कुमार द्विवेदी, अजय सिंह पटेल, कंचन सिंह, संगम लाल वर्मा, शशिकान्त गुप्ता, रामनाथ मौर्या व कनिष्ठ सदस्य माया गौतम, स्वप्निल सिंह, पारस मौर्या, अंकुश तिवारी, पप्पी देवी व देव प्रकाश उमराव ने मंच में बैठकर बैठक को संचालित कराया। बैठक में अध्यक्षता कर रहे बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वागीश श्रीवास्तव ने आम सभा के साथियों की बात सुनने के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मात्र चन्द अधिवक्ताओं की उपस्थिति में बार एसोसिएशन के 5 वरिष्ठ साथी जिसमें पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्र, पूर्व महामंत्री मणि प्रकाश दुबे, पूर्व महामंत्री इन्द्र कुमार सिंह चौहान, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिउद्दीन व अधिवक्ता फरजानउद्दीन के 5 वर्ष के निष्कासन के फर्जी प्रस्ताव के लिए अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे व महामंत्री जितेन्द्र सिंह गौतम के खिलाफ आम सभा द्वारा निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया व उक्त पाँचों सम्मानित अधिवक्ताओं के उक्त निष्कासन को आम सभा द्वारा सर्वसम्मति से समाप्त किया गया। साथ ही यह प्रस्ताव पारित किया गया कि 8 माह का समय व्यतीत होने के बाद अभी तक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री ने बार की आय-व्यय का कोई हिसाब नहीं दिया है और न ही बार एसोसिएशन का कोई खाता ही खोलकर संचालित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में यदि तीन दिन के अन्दर आम सभा को अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा हिसाब नहीं दिया जाता तो आय-व्यय का संचालन अध्यक्ष/महामंत्री को छोड़कर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी करेगी तथा आय-व्यय का हिसाब न देने तक अध्यक्ष/महामंत्री द्वारा जारी वकालतनामा/परचा एडवोकेट को पूर्णतया बहिष्कार किया जाता है। तथाकथित स्व० नजमा बेगम चेम्बर प्रकरण विवाद में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त चेम्बर के सम्बन्ध में स्वयं मुस्लिम समाज के अधिवक्ता निर्णय लें। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद उपाध्याय, पूर्व अध्यक्षगण हंसराज सिंह, हितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रेमशंकर त्रिवेदी, सुशील मिश्र, हरदीप सिंह, पूर्व महामंत्रीगण विजय सिंह, मणि प्रकाश दुबे, इन्द्र कुमार सिंह, बुद्ध प्रकाश सिंह, देववृत अग्निहोत्री, महेन्द्र सिंह गौर, शिवप्रकाश मिश्रा, महेश द्विवेदी, ममनून अहमद खॉ, तुफैल अहमद, राजा रंजीत सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नीरज मिश्र, शाश्वत गर्ग, संदीप त्रिपाठी, नितिन त्रिपाठी, मनदीप मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, राकेश यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शिवविक्रम सिंह, रितिक पाल आदि अधिवक्ताओं मौजूद रहे।















