– एक्सईएन और ठेकेदार को लगाई कड़ी फटकार
– भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है तुर्की पुल
किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर क्षेत्र मे बना तुर्की नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। शुक्रवार को अधिकारियों ने तुर्की नाला पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान अधिकारियों ने संस्था के ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को कड़ी फटकार लगाई। किशनपुर कस्बे से दादों को जोड़ने के लिए यमुना नदी में पक्के पुल का निर्माण कराया गया था। पुल के निर्माण के दौरान रास्ते में पड़ रहे तुर्की नाला पर भी छोटे पुल का निर्माण कराया गया था। तुर्की नाला पुल के निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य कराया गया। संस्था द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर पुल को जैसे तैसे खड़ा कर दिया गया। पुल तैयार होने के कुछ दिन बाद ही पहली बारिश में टूट गया। पुल टूटने के कुछ दिन बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुल को दुरुस्त कराने का काम शुरू कराया गया। करीब आठ महीने बीतने के बाद भी पुल सही नहीं हो सका है। बरसात से पहले अगर पुल का कार्य पूरा नहीं हुआ तो सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से टूट जाएगा। बरसात के दिनों में पुल के बगल में बना वैकल्पिक रास्ता कच्चा होने से उस पर निकलना दूभर हो जाएगा। तुर्की नाला पुल की दुर्दशा से जुड़ी कई खबरें प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता एसके गौतम, एई प्रतीक अग्रवाल, एई सत्यम कनौजिया, एक्सईएन एके सील, जेई अजय पाल, मोहित श्रीवास्तव मौजूद रहे। अधीक्षण अभियंता ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन व संस्था के ठेकेदार को धीमी गति से हो रहे काम को लेकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने बरसात से पहले पुल का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बरसात से पहले पुल का कार्य दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे बरसात के दिनों से सम्पर्क मार्ग न टूटे और आवागमन बहाल रहे।