फतेहपुर। बिंदकी थाना क्षेत्र में तीन पीड़ित महिला संगोत्री पत्नी संजय बाल्मीकि व शर्मीला पत्नी रामराज बाल्मीकि तथा अनीता देवी पत्नी कैलाश बाल्मीकि निवासी ग्राम सैमसी, पोस्ट खजुहा, थाना वह तहसील बिंदकी जनपद फतेहपुर ने दिन बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस के कुछ दबंग व्यक्ति शनिवार रात्रि करीब 10रू00 बजे शराब के नशे में धुत होकर पीड़ित के घर के सामने पड़ोसी व उनके रिश्तेदार शराब पी रहे थे तथा गाली गलौज कर रहे थे पीड़ितों ने मना किया तो उन्हें भी गाली गलौज करने लगे तथा उन लोगों के साथ अभद्रता वह मारपीट की गई जिससे पीड़ित को अंदरूनी चोटें आईं हैं। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने उक्त मामले की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु झगड़ा शांत करा कर वापस चली गई। इसके बाद उक्त लोगों में मुख्य रूप से मेरे पड़ोसी धर्मेंद्र पुत्र चुना, मुन्ना पुत्र मग्नू, राज किशोर पुत्र माना, सरवन पुत्र मग्नू, मिलन पुत्र छुन्ना व उनके बहनोई संदीप, कुलदीप पुत्रगण रमेश निवासी गंधर्पी, धर्मेंद्र पुत्र छुन्ना, रमेश पुत्र छुन्ना, गोविंद पुत्र छुन्ना, शनि पुत्र सरवन तथा उनकी घर की औरतों से पथराव कर दिया व लाठी डंडों से मारपीट की गई, जिससे कि पीड़ित का देवर रामराज पुत्र प्यारेलाल, शिवम पुत्र कैलाश घायल हो गए, जिनको पीड़ित कोतवाली लेकर आई तथा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उक्त दोनों को गंभीर चोटे आई हैं जिनका इलाज आज भी मुख्यालय के जिला अस्पताल में चल रहा है। उक्त लोग दबंग एवं प्रभावशाली हैं उक्त लोगों से पीड़ितो व पीड़ितो के परिवारजानो को जान माल का खतरा है उक्त लोग आए दिन मेरे घर के सामने गाली गलौज करते रहते हैं इनके भय व आतंक से पीड़ितों ने अपना मकान छोड़कर दूसरी जगह अपनी जान बचा कर रहने को मजबूर है। उक्त लोगों ने अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए पीड़ितों को मारा पीटा तथा अश्लील हरकतें किया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से उक्त दबंगों से पीड़ित व पीड़ितों के परिवारजनों की जान माल की रक्षा की करने तथा कानूनी व दण्डनात्मक कार्यवाही की जाने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा है कि मामले की जांच कर उपरोक्त दबंगों के खिलाफ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।