-ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत, कार्रवाई की मांग
फतेहपुर। शारदा माता मंदिर के बगल में गांव का गंदा पानी निकालने विरोध करने पर प्रधान ने ग्रामीणों को गाली गलौज करते हुए मंदिर की ओर गंदा पानी निकालने का जेसीबी से रास्ता बनवा दिया। गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को मामले की शिकायत डीएम से की है। सदर तहसील के ढकौली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में श्री शारदा माता शिव मन्दिर में कई वर्षों से ग्रामवासी पूजा-अर्चना करते हैं और वह मन्दिर सभी के आस्था का केन्द्र हैं,ल। जहाँ पर दूर-दूर से भक्तजन आते-जाते रहते हैं। जिला पंचायत/ग्राम प्रधान के द्वारा गांव के नाले का निर्माण कराते हुए नाले का गन्दा व बदबूदार पानी मल-मूत्र आदि मन्दिर के बगल में पड़े मैदान में छोड़ा जा रहा है। जिससे ग्रामवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। जिससे मन्दिर में आने-जाने वाले भक्तगण तमाम असुविधाओं व अपवित्रताओं का सामना करना पड़ता है। लोगो ने ग्राम प्रधान और ठेकेदार से नाले का पानी मन्दिर के बगल में न छुड़वाया जाने का विरोध किया तो प्रधान ने गाली गलौज की। जे०सी०बी० से खुदवाकर पुराने नाले को तोड़ते हुए मन्दिर की तरफ गांव के नाले का कचड़ा निकलने का रास्ता बना दिया। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि मन्दिर की तरफ गिराये जाने वाले नाले के कचड़े को हटाते हुए नाले के निर्माण पर रोक लगाई जाये। गांव के नाले का गांव के बाहर तक निर्माण कराते हुए जल निकासी का प्रबंध किया जाए। इस मौके पर अशोक, सुरजन सिंह, सूरजकली, रंजीत, धर्मेंद्र, उमा देवी, केसरिया, राजेश्वरी, सुरेश, सूरजबली समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।