फतेहपुर। उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता विद्युत को ज्ञापन दिया गया। कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन तय समय सीमा में नहीं मिल रहे है, ऑनलाइन आवेदन के बाद महीनों विभागीय चक्कर लगाने पड़ते है।शहर में कई जगह विद्युतीकरण न होने से लोगों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहे और जरूरतमंदों को विभाग द्वारा भारी भरकम एस्टीमेट बना दिया जाता है जिससे आम लोगों को भारी समस्या हो रही है।स्मार्ट मीटर से संबंधित समस्याओं (रिचार्ज,अधिक बिल आना,नए मीटर की गलत पोस्टिंग से होने वाली समस्याएं आदि) का स्थाई निराकरण और उपभोक्ता शिकायत निवारण एकल पटल की स्थापना तत्काल उपभोक्ता हित में की जाएं। स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं पर दबाव न बनाया जाए ,आवश्यक होने पर उपभोक्ता को लगे हुए मीटर को बदलने का कारण प्रदर्शित करते लिखित सूचना देते हुए शासनादेश की कॉपी उपलब्ध कराएं तथा स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली एवं संरचना की पत्रिका भी दे जिससे उपभोक्ता को अपने मीटर की संपूर्ण जानकारी रहे। जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि जनता त्रस्त है,विभाग मस्त है। विभाग को अपनी कार्यशैली सुधारने की आवश्यकता है। उपरोक्त मौके पर संदीप श्रीवास्तव, आकाश सिंह भदौरिया, जय किशन, प्रशांत सिंह चौहान, सलामत अली, अनिल महाजन, संदीप पाल, शारदा सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।















