फतेहपुर। जनपद की तहसीलों में आम जनमानस की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को एक ज्ञापन डीएम को देते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की है। मांग करते हुए कहा कि लेखपालों/राजस्व निरीक्षकों की सूचना तहसील परिसर में प्रदर्शित की जाए जिसे समय-समय पर तत्काल अद्यतन किया जाए। खतौनी पटल पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए कि बिना किसी बहाने (यथा सर्वर नहीं है,प्रिंटिंग इंक नहीं है, प्रिंटर काम नहीं कर रहा है, अभी दूसरे कार्यों को कर रहे है कमरे के अंदर घुसे हुए व्यक्तियों को वरीयता आदि) के आवेदक को खतौनी तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। जिससे वह उसका उपयोग ससमय कर सके । वरासत एवं अन्य प्रकार के नाम संशोधन और अंश निर्धारण में त्रुटि यदि विभागीय लापरवाही से होती है तो एक प्रार्थना पत्र को पर्याप्त मानते हुए एकल खिड़की व्यवस्था के माध्यम से उसे तत्काल सुधरवाया जाए। एकल खिड़की व्यवस्था स्थापित की जाए जहां आम जनमानस अपनी आवश्यकता अनुरूप प्रार्थना पत्र दे और उसे निश्चित समयावधि में उससे संबंधित दस्तावेज प्राप्त हो सके। ऐसा न होने की दशा में जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। छात्रोपयोगी प्रमाणपत्रों को अविलंब जारी किया जाएँ तथा छात्र हेल्प डेस्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण किया जाएँ । इस मौके पर कृष्ण कुमार तिवारी, जिला अध्यक्ष मनोज साहू, संदीप श्रीवास्तव, श्रवण दीक्षित, प्रेमदत्त उमराव, जय किशन सलामत अली शैलेश गुप्ता, कैलाश चंद्र साहू, ब्रह्मानंद दुबे, भंवर सिंह, विकास कश्यप, प्रशांत सिंह चौहान, उदय प्रताप सिंह, अनिल महाजन आदि लोग मौजूद रहे।















