किशनपुर, फतेहपुर । नगर पंचायत किशनपुर में प्रदेश में चल रहे हैं हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। किशनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई इस मौके पर कार्यालय कार्मिक भी मौजूद रहे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर में तिरंगा यात्रा रैली निकालने के बाद झंडा वितरण किया गया आगामी 15 अगस्त को उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनकर,पुष्पा देवी सभासद,लिपिक चमन सोनकर, मृत्युंजय अग्रवाल, हीरा सोनकर, दिनेश, अनेंद्र, अवधेश, विशाल, सुधीर विश्वकर्मा, संजय, कोटेदार मनीष कुमार एवं सफाई कर्मी आदि लोगो ने सहभाग किया।















