हमीरपुर- जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी गांव में रविवार दोपहर बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे में हुई मौत से गांव में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतकों की पहचान आयुष तिवारी (19 वर्ष) निवासी मोहल्ला दसवत कस्बा बिसंडा जनपद बांदा और पार्थ (14 वर्ष) निवासी भेड़ी डांडा थाना जलालपुर के रूप में हुई है। दोनों युवक रविवार को नहाने के लिए बेतवा नदी में गए थे, जहां वे गहराई में चले गए और डूब गए। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय और थाना प्रभारी पवन पटेल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी पवन पटेल ने बताया कि दोनों युवक नहाते समय अचानक गहराई में चले गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर हमीरपुर मे बेतवा नदी के पानी मे डूबने से दो किशोरो की मौत का संज्ञान लेकर मृतको के प्रति संवेदनाय व्यक्त की है