असोथर, फतेहपुर। भूमिधरी जमीन पर दीवार खड़ी करने को लेकर शुक्रवार को असोथर थाना क्षेत्र में विवाद हो गया। दीवार बनाने से रोकना एक दंपति को इतना भारी पड़ा कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला बोलकर दोनों को लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, असोथर थाना क्षेत्र के गांव सैंवसी मजरे सरकंडी निवासी गया प्रसाद पुत्र ननकु का खेत पड़ोसी मेवालाल के घर के पीछे स्थित है। आरोप है कि मेवालाल अपने भाइयों के साथ खेत के एक हिस्से पर जबरन कब्जा कर दीवार खड़ी कर रहा था। गया प्रसाद और उसकी पत्नी अनुराधा ने इसका विरोध किया और दीवार बनाने से रोक दिया। विवाद बढ़ने पर पीड़ित ने डायल-112 पुलिस को सूचना दी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी मेवालाल, छोटेलाल और धर्मराज ने मिलकर गया प्रसाद व उसकी पत्नी अनुराधा पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार और डॉक्टर से परीक्षण के लिए पीएचसी असोथर में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।















