फतेहपुर। शांति नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन के नेतृत्व में किया जा रहा है। 28 अगस्त से 4 सितंबर तक यह आयोजन किया गया है। जिसमें वृंदावन से पधारे आचार्य अवनीश के द्वारा कथा सुनाई जाएगी। इसके पहले कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन के आवास से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पीला वस्त्र धारण करके सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा में भाग लिया। इस दौरान तमाम आए हुए अतिथियों का कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन ने मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया। वही लोगों से आवाहन किया कि श्री बांके बिहारी मंदिर में पहुंचकर प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करें और अपने जीवन को सार्थक करें। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, राम रस्तोगी, रवि रस्तोगी, पुष्पा रस्तोगी,नारायण रस्तोगी, भोलू रस्तोगी, मोनू रस्तोगी, राजा रस्तोगी, दशरथ, धर्मेंद्र गुप्ता, दीपू रस्तोगी, राम गुप्ता, आभा रस्तोगी,कविता रस्तोगी, मंजू रस्तोगी, पायल रस्तोगी, आस्था रस्तोगी, मोना रस्तोगी, विक्की रस्तोगी, माधुरी रस्तोगी, दीक्षा रस्तोगी, प्रीती रस्तोगी, निवेदिता रस्तोगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















