फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद तैयारी की जा रही है, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव का स्वागत कानपुर की सीमा छिउली नदी से प्रारंभ होकर पार्टी कार्यालय में 12 दिसम्बर को होगा। जिसकी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों द्वारा सभी विधानसभाओं के मंडल से लेकर बूथों तक के कार्यकर्ताओं को सूचना दी जा रही है,जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव का स्वागत कार्यक्रम आधा सैकड़ा स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भब्य स्वरूप में किया जायेगा, सभी पार्टी पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इस दौरान जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया, पुष्पा पासवान व सुशीला मौर्या, राम प्रकाश गुप्ता, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अमित शिवहरे, कार्यालय सह प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद गौतम प्रवीन कुमार, रवी श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।















