-जिला अस्पताल में संस्थाओं के सहयोग से लगा शिविर
फतेहपुर । देश की आजादी 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र में लगे रक्तदान शिविर में 32 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक़ रक्तदान कर देश के वीर सपूतों को याद कर रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य अथिति नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने फीता काट किया। विशिष्ट अथिति व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे, गोविंद प्रसाद, अजय कुमार साहू, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके सिंह उपस्थित रहे। फीता काटने के बाद रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अथिति व विशिष्ट अथितियो क्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में 32 रक्तदाताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान कर मानवता व इंसानियत का संदेश दिया। रक्तदान करने वालों में आशुतोष त्रिवेदी, आलोक सिंह, सिद्धार्थ त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, प्रेम पाल, कुलदीप तिवारी, अतुल कुमार, रोहित बाबू, अर्सलान, देवांश प्रताप सिंह, जीतू, विजेंद्र प्रताप सिंह, राज कमल, अमित कुमार, शीतल प्रसाद, जीतेश कुमार गुप्ता, आयुष कुमार, लक्ष्मी शरण, ओम प्रकाश, प्रवीण कुमार, ध्रुव कुमार यादव, शिवनरेश, आदित्य सिंह, शुभम कुमार, विजय कुमार, कृपा शंकर दीक्षित, फूल सिंह मौर्य, साकेत त्रिपाठी, प्रेम चंद्र कैथल, विजय प्रताप, आदर्श आनंद, यशु रस्तोगी रहे। रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाली संस्था से हिन्द सेवा ट्रस्ट व जीत वेलफेयर फाउंडेशन रही। इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, मयंक भारद्वाज, रितेश दीक्षित, हिन्द सेवा ट्रस्ट से नवनीत सिंह, अंशु सिंह रघुवंशी, विकास श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता व जीत वेलफेयर फाउंडेशन से विकास गुप्ता रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालो में आंचल रस्तोगी, शोभित सिंह, शुभेन्द्र सिंह, कवलजीत सिंह, सुरेश, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से रक्तकेन्द्र व पैथालॉजी विभागाध्यक्ष वरदवर्धन बिसेन, मेडिकल ऑफिसर अभिषेक सिंह, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन ब्रजेश कुमार, संतोष राजपूत, दिव्या वर्मा, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, लैब सहायक विनोद, कम्प्यूटर ऑपरेटर कौशल श्रीवास्तव, लैब अटेंडेंट सुलभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।