फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अयाह शाह विधानसभा के प्रभारी लल्लन राय समाजवादी पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा में 108 विधानसभा में जहां पर कम अंतर से समाजवादी पार्टी हारी है वहां पर समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में अयाह शाह विधानसभा की समीक्षा करने के लिए वह फतेहपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा की 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जहां पर विजय हासिल किया है वहां तो भारी बहुमत से विजई होगी। उसके साथ ही जहां पर कम अंतर से सपा हारी है। उन सीटों को भी जीतने के लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा की भारत के पास अच्छा मौका था पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा था और अमेरिका के घुड़की के आगे भारत झुक गया और सीजफायर कर दिया नहीं तो पीओके हमारे पास होता। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी तोड़फोड़ की राजनीति करती है। जब मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे तो शहीदों का पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुंचाने का उन्होंने फरमान जारी किया था और वह आज भी चल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा की पहलगाम हमले से समाजवादी पार्टी आहत है सबसे बड़ी चूक तो इस बात की है कि वहां पर सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही थी कैसे वहां पर आतंकवादी घुसकर के इतने लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस पर भी सरकार को सोचना चाहिए। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है। लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं बढ रही है, जिससे आम जनमानस समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर पर सपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, संतोष द्विवेदी, अरुणेश पांडे भी मौजूद रहे।