फतेहपुर। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अनुमोदन के पश्चात फतेहपुर जिला इकाई की घोषणा की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल ने कहा की घोषित कार्यकारिणी का शीघ्र सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा और संगठन हित में सभी से कार्य करने की अपील भी की गई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल, वीरेंद्र पटेल, जिला महासचिव अरुण पटेल, अनिल वर्मा, अभय सिंह पटेल, जिला सचिव निलेश चौरसिया, डॉ अजय कुमार, सुनील पटेल, सुरेश पटेल, विजय पाल सिंह, सूरजपाल, राजेंद्र पाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र प्रसाद मौर्य, साजिद खान, लालमन पटेल, शिव सिंह, अमर सिंह पटेल, उमेश विश्वकर्मा, प्रशांत प्रताप सिंह को बनाया गया है। वही जिला अध्यक्ष युवा मंच आशीष पटेल, जिला अध्यक्ष महिला मंच कांति कुशवाहा, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच दिलीप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच मोहम्मद उस्मान, जिला अध्यक्ष पंचायत मंच राकेश सिंह, जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच राजेश पटेल, जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच डॉक्टर सर्वेश पटेल,जिला अध्यक्ष आईटी मंच विपिन कुमार को बनाया गया। वही विधानसभा अध्यक्ष अयाह शाह पंकज कुमार पाल, अध्यक्ष बिंदकी हेमंत पटेल, अध्यक्ष हुसैनगंज अर्जुन कुमार मौर्य, अध्यक्ष सदर रोहित कुमार पटेल, अध्यक्ष जहानाबाद राजकुमार उमराव को बनाया गया है।