हमीरपुर- समाजवादी पार्टी कार्यकताओं द्वारा जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि
मुख्यालय में राजकीय स्टेडियम के बाहर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को नगर पालिका द्वारा हटाया गया एवं वृक्षारोपण हेतु मध्य रात्रि में गड्ढे कराकर वहां तारों के द्वारा घेराबंदी कराई गई है।जिससे दुकानदार बेसहारा हो गए एवं उनका रोजगार खत्म होगया। जिस सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मु इदरीश खान एवं सांसद अजेंद्र सिंह लोधी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा एवं उनकी समस्या का निदान करने की बात कही। उसके पश्चात कुरारा में सांसद अजेंद्र सिंह लोधी का वाल्मीकि समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा कुछ समय पूर्व स्व सुरेन्द्र यादव पूर्व राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा जलाला वाले जिनकी मृत्यु हो गई थी वहां पहुंचकर सांसद ने उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इदरीश खान, नंदकिशोर शिवहरे, घनश्याम साहू प्रदेश सचिव व्यापार सभा, ओमप्रकाश सोनकर प्रदेश सचिव अनुसूचित मोर्चा,युगांक मिश्रा पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका हमीरपुर,बीटू यादव प्रदेश सचिव युवजन सभा, राघवेन्द्र यादव लकी नगर अध्यक्ष,सैयद उमर जिला सचिव, रिजवान खान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, सुभान कुरैशी सभासद, मो जुनैद, सूर्यप्रताप यादव सहित आदि समाजवादी पार्टी के साथी उपस्थित रहे।