हमीरपुर- जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित सरीला नगर के श्री शल्लेश्वर मन्दिर में सावन माह के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ रही। नगर में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन श्री शल्लेश्वर मंदिर में आज सुबह तड़के 4 बजे से ही भक्तों व कांवरियों का आना शुरू हो गया था। सावन माह के पहले सोमवार को बम बम भोले के जयकारों के साथ भक्तों ने जलाभिषेक किया। बम बम भोले के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। वहीं सैकड़ों कांवरियों व भक्तों ने लगभग 20 किलोमीटर दूर भेड़ी डांडा गाँव के पास से निकली बेतवा नदी से जल भरकर महेश्वरी माता के दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नायब तहसीलदार राममोहन कुशवाहा के साथ थानाध्यक्ष मयंक चंदेल, पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश प्रसाद मौर्य सहित महिला कांस्टेबल के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा !