- नेहा गुप्ता संवाददाता
शाहबाद।( रामपुर)
शाहबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी किए गए सामान के साथ 4 चोर गिरफ्तार, बताते चले कि बीते कुछ दिन पहले शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा में चोरी की वारदात को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया था जिसकी शिकायत नगर कोतवाली में पीड़ितों द्वारा कराई गई थी । बुधवार को क्षेत्रीय पुलिस ने अपनी सूझबूझ और कड़ी मेहनत के बाद चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा किया साथ ही सभी अज्ञात चोरों को चोरी किए हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पुलिस को इन चोरों के पास चोरी के समान के साथ-साथ चार तमंचे भी बराबर हुए हैं। चारों चोर १.बारिश २. शिवांग ३. अनस एवं ४.परवेज इस प्रकार है