फतेहपुर। तेलियानी ब्लॉक के मिश्रामऊ के ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार पाल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत मिश्रामऊ में वन विभाग के द्वारा लगातार 2 माह से ग्राम वासियों को नोटिस दी जा रही है जबकि इन लोगों का कहना है कि इनके मकान लगभग 70 वर्षों से ज्यादा समय से बने हुए हैं। वन विभाग के द्वारा ग्राम वासियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ग्रामवासी तनाव के शिकार होते जा रहे हैं इन लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग ने पहले कुछ लोगों के घर पैसे लेकर निर्माण कराया था। जिसका विरोध गांव के एक व्यक्ति ने किया जिससे उनकी कमी उजागर ना हो इसलिए वह समस्त ग्राम वासियों को नोटिस देकर घर गिराने की धमकी दे रहे हैं। इन लोगों ने पंचायत में चकबंदी कराते हुए पूरे गांव की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ वन विभाग को निर्देशित करें कि वह समस्त ग्राम वासियों को नोटिस देकर प्रताड़ित न करें। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में विश्वनाथ, पुत्तन, रामनाथ, संतोष, माया, रामरती, राजबहादुर, फूलचंद, चंद्रपाल, राम मनोहर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















