नेहा गुप्ता संवाददाता
शाहबाद। (रामपुर) सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी अपने शाहाबाद प्रतिनिधि हाफ़िज़ सैय्यद नसीम मियां के घर पुहंचे
प्रतिनिधि जी की बीमार वालिदा का हालचाल जाना पहल टुडे, डॉ सैय्यद फहीम आतिश शाहाबाद रविवार सुबह 10बजे मोहल्ला सादात स्थित सांसद प्रतिनिधि हाफ़िज़ सैय्यद नसीम मियां के आवास पर उनकी बीमार वालिदा का हाल जानने सपा सांसद मुहीबुल्ला नदवी जी पधारे हाफ़िज़ साहब के बड़े भाई शद्दन मियां के आवास पर गए और वहाँ उनके परिवार व पार्टी कार्यकर्त्तओं से भी मुलाक़ात की वहाँ सांसद जी से मिलने सैफनी से भी कार्यकर्त्ता पुहंचे जहाँ सभी को सूक्ष्म जल पान कराया गया तत्पश्चात सांसद जी प्रतनिधि नसीम मियां की माता जी को देखने गए माता जी हाल चाल जाना उनके अच्छे स्वस्थ के लिए दुआ की फिर उनके घर से मेन मार्किट मे लोगों से मिले और वहीँ से बेरुआ ललवारा गाँव के लिए प्रस्थान किया सांसद जी से मिलने वालों मे शद्दन मियां तस्लीम मियां उबेद मियां तहज़ीब मियां डॉ सैय्यद फहीम आतिश नसयत अली मास्टर सरफराज़ अली इशाक मियां बदन सिंह रामबहादुर आदि रहे