फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष वीर प्रकाश लोधी एडवोकेट मीडिया से रुबरु हुए। इससे पहले कलेक्ट्रेट में ही उन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा की महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना अवंती बाई लोधी का जन्म दिवस समारोह को धूमधाम से मनाना चाह रहे थे जिसके लिए 6 अगस्त को उप जिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र दिया गया था। समस्त औपचारिकताएं और संबंधित थाना विद्युत विभाग, फायर ब्रिगेड आदि की रिपोर्ट दिनांक 10 अगस्त को ही संस्तुति सहित अग्रसारित कर दी गई थी किंतु 11 अगस्त को फतेहपुर में एक विवाद हो जाने के पश्चात जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए जिले में 163 बीएनएसएस निषेधाज्ञा का प्रेस नोट जारी किया और बिना प्रशासन की अनुमति के किसी भी प्रकार के सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई। इन लोगों ने कहा की वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती समारोह मनाने पर अनुमति ना देना खास तौर पर लोधी समाज को अपमानित करने जैसा है। लोधी समाज इस अपमान का बदला समय आने पर जरूर लेगा। उन्होंने कहा बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर कार्यक्रम किया जा रहा था और अब कार्यक्रम के निरस्तीकरण की सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दी गई है। उन्होंने कहा फतेहपुर के हालात सही हो जाने पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सूर्यपाल लोधी, हेमराज वर्मा, चंदन लोधी, प्रभु दयाल, ललित गौतम, अभिषेक प्रताप सिंह गौतम, राधेश्याम अंबेडकर, मोहम्मद मुस्तफा, सर्वेश गौतम, छेदीलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।