फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने किया। इस दौरान जनपद की सहकारी समितियां को पर्याप्त यूरिया खाद ना मिल पाने के कारण प्राइवेट दुकानों में यूरिया खाद के साथ जिंक सल्फर जबरदस्ती देने की बात कही गई। गांव में बिजली नहीं मिल पा रही है चार से पांच घंटे ही मिल पा रही है। नहरों में पानी की भी मांग की गई। जले हुए ट्रांसफार्मर समय से बदले जाएं। नए नलकूपों के कनेक्शन का सामान नहीं मिल पा रहा है। जबकि किसानों से एडवांस में लाखों रुपया जमा करवा लिया जाता है। बैठक में जिलाधिकारी से मांग किया गया कि किसान हित में उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। इस अवसर पर प्रदीप सिंह चौहान, प्रीतम सिंह, छोटे सिंह, दीपक गुप्ता, महेंद्र सिंह भदोरिया, बबलू सिंह गौतम, उमेश सिंह, सोनू सिंह, अजय सिंह, मोहम्मद आजम, पुत्तन द्विवेदी, राजू सिंह, अजय प्रजापति, संदीप सिंह, कैलाश यादव, सोनू सिंह गौतम, माता सिंह, बच्चा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















