फतेहपुर। तमाम अधिवक्ता जिलाधिकारी से मिले।इस दौरान 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें पूर्व राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के द्वारा एक सुलहनामा के वार्तालाप के दौरान अधिवक्ता समाज को अप शब्द कहने का मामला उठाया गया। इन लोगों ने कहा कि जिस तरीके से अधिवक्ताओं के लिए अप शब्द का प्रयोग किया गया वह निंदनीय है। सार्वजनिक रूप से जिस तरीके से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसी प्रकार वह एक माफी नामा वीडियो के माध्यम से वायरल करें। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह यादव, अवधेश यादव, शिवनारायण निषाद, मयंक तिवारी, बृजेंद्र यादव, मजहर हुसैन सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे । वहीं कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष आदित्य कुमार श्रीवास्तव व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री आशीष गौड़ व वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमारी शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा की पूर्व राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह द्वारा अपने निज निवास पर जनसुनवाई के दौरान अधिवक्ता समूह को अपमानित करने का कार्य अपशब्दों के माध्यम से किया गया है इस तरीके का असंवैधानिक असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने अभद्र टिप्पणी की वह बेहद निंदनीय है। इससे पूरा अधिवक्ता समाज बहुत ही आहत है और अधिवक्ता समाज में रोश व्याप्त है। इन लोगों ने मांग किया कि उपरोक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मंत्री के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अनुराग नारायण मिश्रा एडवोकेट, पूनम द्विवेदी एडवोकेट, अमजद खान, ओम प्रकाश एडवोकेट, सतीश शर्मा एडवोकेट, यश के साहू, आशीष कुमार गुप्ता, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, जबर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।