फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव के पोस्ट ऑफिस में लगभग दो सौ ग्रामीण ने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए इसके बाद सभी से खातों में अलग-अलग प्रकार की धनराशि जमा कराया जाता रहा तथा कुछ ग्राम वासियों की आरडी व एसबी खाता खुलवाकर प्रतिमाह रुपया जमा कराया गया। यह प्रक्रिया 2015-16 से चल रही थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ब्रांच पोस्ट मास्टर पोस्ट ऑफिस सनगांव ने इन ग्रामीणों का करोड़ों रुपया का गबन करके फरार हो गया और अब यह लोग अपने पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वही प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इन ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और अपनी आवाज बुलंद किया। इस दौरान इन लोगों को कहना था की अलग-अलग खातों से अलग-अलग तरीके से पैसा निकाला गया। गांव की रहने वाली श्याम कली जिसने 2016 में एक एफडी करवाया था और 2021 में वह एफडी पूरी होनी थी लेकिन 2017 में श्याम कली की मौत हो गई और उसके तीन नामिनी थे उन लोगों ने पैसा नहीं निकलवाया लेकिन उसके खाते से पूरा पैसा फर्जी तरीके से निकल गया। इसके साथी कमर जहां ने बताया कि उसके खाते में 70000 रुपया जमा है इसकी पासबुक में एंट्री है लेकिन जब उसकी पासबुक को चेक कराया गया तो उसमे मात्र 500 ही शो कर रहा है। इस तरीके से बड़ी संख्या में महिला पुरुष अपनी शिकायतों को बताया और कहा की ब्रांच पोस्ट मास्टर के द्वारा करोड़ों रुपया का खेल खेला गया और बड़ी बात तो यह है की सन गांव ब्रांच हो या कोई अन्य पोस्ट ऑफिस के ब्रांच हो 3 महीने, 6 महीने या फिर साल भर में उच्च अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाता है कि आखिर पैसा जो जमा हो रहा है वह सुचारू रूप से जमा हो रहा है कि नहीं हो रहा है और अगर नहीं हो रहा है तो वह पैसा कहां गया और जमा हो रहा है तो उसकी एंट्री सही तरीके से है कि नहीं है बावजूद इसके इतना बड़ा गबन कैसे हो गया। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है और अब इन ग्रामीणों की आवाज प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू बनकर आगे आए हैं अब देखना यह है कि इस गबन में कौन-कौन से अधिकारी कटघरे में आते हैं और किनके खिलाफ कार्रवाई होती है या यूं ही यह मामला भी एक बार फिर से लीपा पोती करके दबा दिया जाएगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में अशोक कुमार, सुनील कुमार, कमर जहां, मोहम्मद नदीम खान, नफीस खान, रोहित कुमार, रेहान खान, गुलनाज बानो, कमरुल हसन, अजहर अली, धर्मपाल, प्रदीप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।