फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव के ग्रामीण प्रधान संघ के अध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी से मिले। इस दौरान सनगांव ब्रांच पोस्ट मास्टर के द्वारा भोली भाली जनता से सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपए जमा करवाकर फरार होने की शिकायत किया और जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की मांग भी किया। वही वही नदीमउद्दीन पप्पू ने बताया की जिलाधिकारी ने पूर्ण आश्वासन दिया है की ब्रांच पोस्ट मास्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और इनका जो गैंग है उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। हम आपको बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनगांव के पोस्ट ऑफिस में लगभग दो सौ ग्रामीण ने सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए इसके बाद सभी से खातों में अलग-अलग प्रकार की धनराशि जमा कराया जाता रहा तथा कुछ ग्राम वासियों की आरडी व एसबी खाता खुलवाकर प्रतिमाह रुपया जमा कराया गया। यह प्रक्रिया 2015-16 से चल रही थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ब्रांच पोस्ट मास्टर पोस्ट ऑफिस सनगांव ने इन ग्रामीणों का करोड़ों रुपया का गबन करके फरार हो गया और अब यह लोग अपने पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वही प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू ने ग्रामीणों की आवाज बुलंद करने के लिए अलग-अलग लोगों से मिलकर शिकायत कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी की सफलता इन्हें कब तक मिलती है। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, सनगांव प्रधान प्रतिनिधि मोइन खान, रेमा देवी, जमील, संगीता, रिचा, जानकी देवी, नफीस खान, खुशनुमा, समरीन बानो, संगीता, वकील, दिलीप, रामपाल, चंदन शुक्ला, सुनील शुक्ला ज्ञापन देने वालों में शकुंतला, जयंती देवी, रिचा, राधा देवी, कमर जहां, रेहाना, शमा, रुखसार बानो सहित तमाम लोग मौजूद रहे।