-एनएफडीपी पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का कराए पंजीकरण
-मत्स्य पालन करने वालों का मछुआ दुर्घटना बीमा एवं के0सी0सी0 कराये
फतेहपुर । प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हॉउस (डाक बंगला ) में अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन करने वाले /मछुआ समुदाय के लोगो का के0सी0सी0, मछुआ दुर्घटना बीमा के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों का बीमा कराए, के लिए विभाग के अधिकारी रोस्टर बनाकर कैंप लगाए ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं की जानकारी भी हो सके और लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में खाली पड़े तालाबों को नियमानुसार कार्यवाही कर पट्टा नागरिकों को दिया जाय। पट्टे के आवंटन में मछुआ समुदाय के नागरिकों को वरीयता दी जाय। उन्होंने कहा कि समितियों का गठन व तालाबों के पट्टे का आवंटन नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से कराए। उन्होंने कहा मछुआ समुदाय के बाहुल्य क्षेत्रों में उत्सव केंद्र बनाया जाय, जिसमें डिजिटल लाइब्रेरी व ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाय ताकि क्षेत्रीय लोग शिक्षा के साथ रोजगार से जुड़ सके। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन करने वाले का प्रशिक्षण कराया जाय ताकि तकनीकी व अन्य ज्ञान के माध्यम से अधिक उत्पादन कर आर्थिक समृद्धि व स्वावलंबन की ओर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जनपद में नदियों के परिक्षेत्र में जो नई समितियां बनाई गई है का पुनः सत्यापन कराए यदि गलत पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय, साथ ही शासनादेशानुसार टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए समितियां बनाए जाने के निर्देश संबंधित को दिए। मत्स्य पालन करने वाले/मछुआ समुदाय के लोगों को ज्यादा से ज्यादा एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीकरण कराए। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार कर पात्रों को लाभान्वित किया जाए। तत्पश्चात सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में मत्स्य पालकों के साथ बैठक/कार्यशाला कर केन्द्र/राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक खागा कृष्णा पासवान ने कहा कि संयुक्त रूप से कहा मत्स्य पालन करने वाले/शोषित व वंचित नागरिकों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबन बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है और इस पर निरन्तर कार्य किया जा रहा है और मत्स्य पालन करने वाले धीरे-धीरे विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व), अधिशाषी अभियंता सिंचाई, जिला अग्रणी लीड बैंक प्रबंधक, उप निदेशक मत्स्य, एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।