– छात्राओं को टेबलेट वितरित करते प्रबंधक/चेयरमैन।
फतेहपुर। हसवा विकास खण्ड के घासीपुर औरेई स्थित विन्ध्यवासिनी कृष्ण बिहारी महिला महाविद्यालय में निःशुल्क टैबलेट वितरण का आयोजन किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक/चेयरमैन डा0 अमित कुमार द्विवेदी ने की। दीप प्रज्जवलन कर प्रतिमाओं पर मार्ल्यण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं को निःशुल्क 105 टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट पाकर बच्चों में उत्साह का माहोल देखा गया। प्रबंधक/चेयरमैन डा. अमित कुमार द्विवेदी ने बच्चों को टैबलेट के लाभ डिजिटल अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को टैबलेट की खूबियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस मौके पर निदेशक दुर्गेश कुमार द्विवेदी, सर्वेश कुमार द्विवेदी, डा0 कविता मिश्रा, आकाश कुमार चौधरी, कु0 प्रतीक्षा देवी, बिट्टो देवी, अंजली देवी, नवनीत मिश्रा, आलोक दुबे, गुड्डन देवी, पंजाबी, जागेश्वर, ऋचा शुक्ला, सुमन, इन्द्रेश, रफीक, पूनन भी मौजूद रहे।