फतेहपुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुसुमा देवी के साथ कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान इन लोगों ने कहा कि विकास परियोजना खजुहा के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र अकिलाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर कार्यरत हैं। इन लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा पोषण ट्रैकर एप के अंतर्गत प्रतिमाह कार्य करने की प्रोत्साहन राशि के रूप में रुपए खर्च में भेजने का कार्य बाल विकास परियोजना अधिकारी खजुहा द्वारा उक्त का परिपालन ना करते हुए बल्कि जो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां सेटिंग करके उनके खाते में इस बावत पैसा हस्तांतरित कर देती हैं उन्हीं को पैसा भेजा जाता है। इन लोगों ने आरोप लगाया कि उनके खाते में पीएलआई का पैसा 39000 रुपये भेजा। उसमें से अपने लोगों से 20500 वापस ले लिया गया। अब इन लोगों ने उक्त लोगों की जांच की मांग किया है। इन लोगों ने कहा की विभाग के अधिकारियों को छोड़कर किसी अन्य विभाग के अधिकारियों को जांच सौंप कर प्रकरण को निष्पक्ष जांच कराकर प्रकरण में दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में विभा देवी, शोभा देवी, सुमन, पूनम, कमलेश, निर्मला देवी, रेहाना परवीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।















