जहानाबाद, फतेहपुर। अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शुक्रवार को जहानाबाद कस्बे से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रवाना हुए। कस्बे के राजकीय बस स्टैंड से निकले इस विशाल जत्थे का नेतृत्व मुकेश ओमर उर्फ लल्लू ओमर ने किया। भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित स्थानीय सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता भी पूरे उत्साह के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। रवाना होते समय बस स्टैंड पर जयकारों की गूंज रही और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से महेश चौरसिया सभासद, जय सिंह सांगा, बबलू चौरसिया, मालती वर्मा ,शांति देवी, उमा वर्मा सहित सैकड़ों की तादाद पर लोग रवाना में जत्था रवाना हुए। अयोध्या में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष जोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने भी यात्रा पर निकल रहे जत्थे को शुभकामनाएं दीं।















