जहानाबाद, फतेहपुर। कस्बा जहानाबाद के राम-जानकी राम तलाई मंदिर परिसर में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पाच दिवसीय महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। मां गायत्री परिवार के विद्वानों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ निकली कलश शोभायात्रा में पीतांबरी वस्त्र धारण किए महिलाओं व किशोरियों ने मंगलगीतों की गूंज के बीच उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली, जिसमें संगीत धुनों और पारंपरिक गीतों ने पूरे वातावरण को धार्मिक आस्था से ओतप्रोत कर दिया। यात्रा के गुजरते ही नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की समुचित देखरेख की गई। राम तलाई मंदिर में देर शाम विधिवत कलश स्थापना के साथ पांच-दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में वेदप्रकाश उत्तम, मुन्ना चौरसिया, नीलू पांडेय, मुकेश कुमार उर्फ लल्लू ओमर, सर्वेश सोनकर, सभासद अवधेश पुजारी व तान्या पटेल सहित अनेक श्रद्धालु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। धार्मिक आस्था, परंपराओं और भक्ति रस से सराबोर यह कार्यक्रम पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा।















