– कोट गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते अधिकारी।
खागा, फतेहपुर। विकास खण्ड धाता के कोट गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं सुनीं। चौपाल में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अधिकारियों के समक्ष आधार, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, सड़क, नाली व जलभराव जैसी मुख्य समस्याएं रखीं। अधिकारियों ने सभी शिकायतों को सुन समाधान का आश्वासन देते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया और पात्र लाभार्थियों को आवेदन करने को कहा। अधिकारियों ने ग्राम चौपाल के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाएं वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, विकलांग पेंशन जैसी मुख्य जानकारी दी। कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त प्रशासनिक अधिकारी बीडीओ, एडीओ पंचायत, सचिव लवलेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि मसर्रत अली, कोटेदार बलाग़त अली, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।















