सरीला (हमीरपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को नगर सरीला में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विजय घोष के साथ भव्य पथ संचलन निकाला गया। यह संचलन सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य जुलूस मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य संघ की विचारधारा और कार्यप्रणाली को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुँचाना था। संचलन के उपरांत जिला प्रचारक धनंजय जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के इतिहास, उद्देश्यों और सामाजिक कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सह जिला संघ चालक अशोक पालीवाल जी, खंड संघ चालक गुलज़ारीलाल जी, खंड प्रचारक शनि जी, तथा खंड कार्यवाह संदीप जी सहित दो सौ से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में संचलन करते हुए नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र बने। कार्यक्रम में नगरवासियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और स्वयंसेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संघ शताब्दी वर्ष के इस विशेष आयोजन ने नगर में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।















