नेहा गुप्ता संवाददाता
शाहबाद। (रामपुर) गुरुवार देर शाम में नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी नईम खां का 16 वर्षीय बेटा उजैर मां के लिए जूस लेने बाइक पर सवार होकर घर से निकला, रास्ते में शाहबाद- बिलारी राज्यमार्ग पर ब्लॉक के पास मोटरसाइकिलें की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में चार युवक उजैर, अरबाज,अनस, अरबाज बुरी तरह जख्मी हो गए थे, सभी को सीएचसी से प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया था। घायलों में उजैर की स्थिति बेहद नाजुक थी। परिजनों ने घायल उजैर को मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती कराया। दो दिनों से चल रहे उपचार के दौरान शनिवार सुबह में मोहल्ला फर्राशान निवासी नईम खां के 16 वर्षीय बेटे उजैर ने मुरादाबाद के टीएमयू में दम तोड़ दिया। जैसे ही उजैर की मौत की सूचना घर पहुंची, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उजैर चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। युवक बाइक से गुरुवार को मां के लिए जूस लेने रामपुर चौराहे पर जा रहा था जबकि मां उसे बाहर जाने से मना करती रही, लेकिन उजैर ने मां के लिए जूस लाने की ठान रखी थी। युवक शाहबाद स्थित आई एम इंटर कॉलेज में ग्यारहवीं का छात्र था। युवक का शव शनिवार दोपहर में घर पहुंचा और देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया।