नेहा गुप्ता सवांददाता
शाहबाद। (रामपुर) अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर आकाश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। आकाश ने बताया कि उन्होंने पूर्व सीएम को उनका लोकसभा 2019 का घोषणा पत्र याद दिलाया। जिसमें उन्होंने अहीर रेजिमेंट के गठन की बात कही है। आकाश को अखिलेश ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी लगातार अहीर रेजिमेंट की आवाज सदन में उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। उत्तर प्रदेश में अहीर रेजिमेंट जागरूकता के लिए अभियान चलाने वाले कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव के साथ आकाश यादव ने कदम ताल मिलाकर साथ दिया है। बताते चलें कि आकाश यादव राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव के साथ काफी लंबे समय से गांव-गांव जाकर रेजिमेंट के लिए जागरूकता का अभियान चलाते आ रहे हैं। यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में जागरूकता अभियान चला चुके हैं। इस बाबत आकाश ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस पर अखिलेश यादव ने उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया।















