अब्दुल रहमान सिराज
लहरपुर (सीतापुर)। मुहल्ला गांधी नगर स्थित प्राचीन दरगाह हज़रत रमज़ान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा की मजार पर शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स की तमाम रस्में दरगाह के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी और मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में अदा की गईं। इस मौके पर फातिहा ख्वानी, गुलपाशी और नज़र-नियाज़ के बाद सलाम पेश किया गया। इसके बाद अकीदतमंदों में तबर्रूक और लंगर तक्सीम किया गया। उर्स में बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने दरगाह पर हाजिरी देकर शहर की तरक्की और अमन-चैन की दुआ मांगी। खानकाह हज़रत रमज़ान अली शाह के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने मौजूद लोगों से अपील की कि वे शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी बड़े पीर साहब के बताए रास्ते पर चलकर सुकून और कामयाबी हासिल करें। इस मौके पर मास्टर अब्दुल ग़फ़्फ़ार, अनवर बिसवानी, जुबैर वारिस, डॉ. अफज़ल बेग, सभासद मोहम्मद सुयैब, अराफ़त अली समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।