नेहा गुप्ता सवांददाता
शाहबाद।(रामपुर) गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भाजपाइयों ने कमर कस ली है। इसको लेकर शाहबाद के रतन फॉर्म हॉउस में गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रति कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने शिरकत की। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची के अद्यतन और शुद्धिकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि प्रत्येक बूथ पर तीन पदाधिकारियों की टीम तैयार करें। साथ ही प्रत्येक शक्ति केंद्र पर बैठक कर व्यवस्था बनाने पर भी ध्यान दें। कार्यशाला में पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गंगवार, ऋषि पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश बाबू गुप्ता, प्रेम शंकर पांडेय, संजय चौधरी, ठाकुर नरेन्द्र सिंह, ममता अत्री, दर्शन सिंह लोधी, आशीष गंगवार, सुमित भटनागर, आशीष गुप्ता, वेद प्रकाश चंद्रवंशी, महेश चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, अनुभव शर्मा, शोभित शर्मा, कुमरपाल यादव, पुरुषोत्तम ठाकुर, रोहित कुमार, राकेश कश्यप, राजकुमार गुप्ता, संजय यादव, दिनेश पाल, राम रतन कश्यप, गंगा सहाय, मनीष शर्मा, धर्मपाल गुप्ता, अर्पित वशिष्ठ, नरेंद्र मौर्य, पीतांबर लोधी, विनेश शर्म, राधेश्याम लोधी, प्रदीप प्रजापति, सोहनलाल गुप्ता, विवेक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।















