फतेहपुर । के नवीन मार्केट में मानव उत्थान एवं समाज समिति के प्रबंधक मुमताज अहमद के नेतृत्व में एक बड़ी पहल की गई। तमाम नगरपालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अभी तक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब बैंक आफ बडौदा के इस शाखा में इन आउटसोर्सिंग कर्मियों के खाता खुलने से इन्हें कोई भी दिक्कत नहीं होगी और आसानी से यह अपना कार्य कर सकेंगे। इस दौरान बैंक बैंक ऑफ़ बडौदा में 700 आउटसोर्सिंग कर्मचारी के खाते हैं। जो यहां से सुविधाओं का लाभ ले सकेगें। इस दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रीजनल बिजनेस मैनेजर मनोज जागीर ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर अमृतलाल, क्षेत्रीय अधिकारी अनुज जायसवाल, मोहसिन अली, संजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अब यहां से यह आउटसोर्सिंग कर्मचारी लेनदेन कर सकते हैं जिसमें इन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।