फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष वीर प्रकाश लोधी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें इन लोगों ने मांग किया की महर्षि विद्या मंदिर के इंटर के छात्र मोहम्मद आरिश पुत्र रूआब अहमद की 23 जुलाई को तीन छात्रों ने लाठी डंडे से पीट कर प्राण घातक हमला किया जिसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। इन लोगों ने कहा की आरिश एक मेधावी छात्र था उसकी मृत्यु के बाद पारिवारिक जनों का भविष्य अंधकार मय हो गया है। उक्त घटना के दोषी लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। साथी पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए और यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले तथा आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रूपया की मुआवजा भी दिया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। इसके साथी बिंदकी थाना अंतर्गत नाबालिक बच्चों से रेप के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा तथा ग्राम बरमतपुर में हुई दिव्यांग के घर की घटना में पुनर्वास व मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई। साथी बसपा के विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार को जान माल की धमकी मिली है धमकी देने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। इस अवसर पर चेतराम गौतम, राम प्रताप पाल, अभिषेक प्रताप सिंह, संतोष कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, सर्वेश कुमार गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।