धाता/फतेहपुर। अजरौली गांव में 26 अगस्त को हुए हत्याकांड को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं का दौरा शनिवार को जारी रहा। बसपा मंडल प्रभारी मुरलीधर गौतम ने मृतक केशपाल सिंह के परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने घायलों बीरभान सिंह और रामलखन सिंह के घर जाकर भी हालचाल जाना और परिवारों को हर संभव मदद व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मंडल प्रभारी ने कहा कि पूरी घटना की रिपोर्ट पार्टी सुप्रीमो मायावती को भेजी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसपा हमेशा कमजोर, शोषित और पीड़ित वर्ग के साथ खड़ी है। घटना में लापरवाही या पक्षपात बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष बीर प्रकाश लोधी, विधानसभा अध्यक्ष रामहित प्रियदर्शी, विधानसभा प्रभारी सूरजपाल, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, अरुण कुमार पटेल और मोहम्मद हासिम सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रशासन से मांग की कि दोषियों को जल्द न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए और पीड़ित परिवारों को सुरक्षा व मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। नेताओं ने कहा कि जिस तरह से खुलेआम वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों का जवाब सरकार को देना होगा। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है।