जहानाबाद, फतेहपुर। कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला पोजेपुर निवासी मनोज सोनकर पुत्र भूरा सोनकर ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजते हुए कहा दिनांक 26 अगस्त को उसकी पत्नी गीता मोहल्ला पोजेपुर स्थित मंदिर के समीप पानी भरने गई थी वहां पर दो युवक उपरोक्त मोहल्ले के आपस में विवाद कर रहे थे इस दौरान मेरी पत्नी जान पहचान होने के कारण उन्हें लड़ाई झगड़ा करने से रोका तो उपरोक्त का आक्रोशित होकर मेरी पत्नी के ऊपर लाठी डंडों ईट पत्थर से पथराव कर दिया जिससे मेरी पत्नी गीता बेसुध हो गई उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में उपचार हेतु भर्ती कराया गया मौजूद चिकित्सकों ने गीता की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया था मनोज ने बताया मेरी पत्नी की हालत चिंता जनक बनी हुई है वहीं आरोपी का उसे लगातार धमकी दे रहे हैं जिससे परेशान होकर आरोपियों की गिरफ्तारी होता ना देख मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया मनोज की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।