- नेहा गुप्ता संवाददाता
शाहाबाद। (रामपुर) शुक्रवार को देर शाम कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य नुसरत बैग के आवास पर आज 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नुसरत बैग ने कहा कि 26 जुलाई इतिहास का वो दिन हे जिसे कोई भी हिंदुस्तानी नहीं भुला सकता 26 जुलाई 1999 के दिन ही हिंदुस्तान ओर पाकिस्तान के बीच में कारगिल पर युद्ध हुआ था वो समाप्त हुआ था और इसमें हिंदुस्तान विजय हुआ था पूर्व यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शाजमान आर्यन ने कहा कि हमारे देश के सैनिक हमारा मान हे देश का सम्मान हे हमे अपने देश के सैनिकों पर गर्व हे इस मौके पर नुसरत बैग शाजमान आर्यन हसन मिर्ज़ा आसिफ सैफी विष्णु कुमार आरिफ मालिक फहद मुस्तफा उमर अली मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे