फतेहपुर। रामगंज पक्का तालाब में 02 नवंबर को श्री जगन्नाथ मंदिर का भूमि पूजन होना है। जिसको लेकर दैतापति भवानी दास जी महाराज जो जगन्नाथ धाम पुरी के प्रधान दैता पति सेवायत हैं। फतेहपुर पहुंचे जिनका समाजसेवी संतोष तिवारी और भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इसके साथी दैतापति भवानी दास महाराज हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के सामने माथा टेका और 02 नवंबर को भूमि पूजन कार्यक्रम सफल होने की कामना किया। इस दौरान समाजसेवी संतोष तिवारी और ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने तमाम लोगों से आवाहन किया कि वह 02 नवंबर को रामगंज पक्के तालाब हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचकर संतो के आशीर्वचन को सुने इसके साथी भूमि पूजन के उपरांत प्रसाद लेकर ही अपने गंतव्य स्थान को जाएं। वहीं पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन भी किया है।चार पहिया वाहन रामगंज पक्के तालाब की ओर नहीं जा पाएंगे।उन्हें पार्किंग स्थल पर ही रोक दिया जाएगा ताकि आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और लोग आसानी से भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग ले सके।















