– दस फरवरी तक सभी विकास खण्डों के राजस्व ग्रामों में भ्रमण करेगा वाहन
– फार्मर रजिस्ट्री के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते डीएम।
फतेहपुर। एग्रीस्टेक (डिजिटल एग्रीकल्चर) योजना के अंतर्गत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के समस्त तेरह विकास खण्डों में फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने और इसके लाभ की जानकारी देने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन शुक्रवार से दस फरवरी तक प्रतिदिन समस्त विकास खंडों के राजस्व ग्रामों में भ्रमण करते हुए जनपद के कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाना क्यों जरूरी है के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जिन कृषकों ने अभी तक अपनी फार्मर आईडी नहीं बनवाई है तो यह उनके लिए यह महत्वपूर्ण हो सकता है। फार्मर आईडी नहीं होने से कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं अन्य कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा। फार्मर आईडी न होने से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली किश्त प्राप्त नहीं होगी। कृषि विभाग की अन्य योजना कृषि यंत्रीकरण पर अनुदान एवं खाद बीज पर अनुदान का लाभ प्राप्त नही होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल खराब होने पर मुआवजा नहीं मिलेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य फसलों की आसान बिक्री नहीं हो पाएगी। कृषि अनुदान और सहायता आपको सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा। मिट्टी और फसल परामर्श सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा। भविष्य की जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा। प्रचार वाहन कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जानकारी देते हुए जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में प्रचार प्रसार करते हुए कृषकों को जागरूक करेंगे। हरी झंडी दिखाते समय कृषि रक्षा अधिकारी रंजीत चौरसिया, सहायक विकास अधिकारी अशोक यादव, विषय वस्तु विशेषज्ञ सदर दयानंद, विषय वस्तु विशेषज्ञ बिन्दकी प्रवीण के अलावा अन्य कार्मिक व कृषक मौजूद रहे।
फार्मर रजिस्ट्री कैसे कराएं
कृषक फार्मर रजिस्ट्री हेतु आवश्यक दस्तावोज आधार कार्ड, खतौनी एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ जनदीकी जनसेवा केन्द्र/सहायक ऐप, सेल्फ ऐप, कृषि विभाग, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते है। किसी भी प्रकार की असुविधा व समस्या होने पर हेल्पडेस्क फॉर्मर रजिस्ट्री फतेहपुर के मोबाइल नं0 7839882347 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिले में 371253 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री की जानी है। जिसके सापेक्ष 256000 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई जा चुकी है। शेष 115000 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनना शेष है।















