बांदा। जनपद बांदा में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन शुक्रवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में किया।जिसमें माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा सहित कई विभागो द्वारा स्टाल लगाए। जिलाधिकारी जे रीभा ने कार्यक्रम का जायजा लेते हुए छात्राओं के प्रदर्शन को बेहद सराहा। डीआई ओएस दिनेश कुमार के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा द्वारा भागीदारी की गई। जिसका कथानक काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर बलिदानियों का युवा पीढ़ी के मानस पटल पर स्मृति को अंकित करते हुए, भारतीय स्वाधीनता संग्राम की महान वीरांगनाओ को रक्षा सूत्र(राखी) के माध्यम से हृदय की गहराइयों से स्मरण किया । हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत पावस ॠतु का मनमोहक नायक मयूर के माध्यम से इस अभियान को धार दी गयी। इस दौरान छात्राओं के पोस्टर का प्रदर्शन शानदार रहा। इस दौरान राजकीय हाईस्कूल बड़ोखर बुजुर्ग की प्रिंसिपल शशि मिश्रा तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता आदि शिक्षिकाएं शामिल रही।