नेहा गुप्ता संवाददाता
शाहबाद। (रामपुर) रविवार को क्षेत्र के ग्राम कूप में नरेंद्र सिंह पुत्र बादाम सिंह का आवासीय मकान गिर गया जिसमें नरेंद्र सिंह की पत्नी आरती देवी जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष, बेटी हीरा देवी उम्र लगभग 8 वर्ष क्षतिग्रस्त मकान में दब गई। चारों ओर चीख पुकार मच गई,नरेन्द्र सिंह की बेटी व पत्नी मलबे में दब गई आसपास से लोगो ने किसी तरहा दोनों को मलबे से निकालकर उपचार हेतु सामुदायिक केंद्र शाहबाद भिजवाया ।