नेहा गुप्ता संवाददाता
शाहबाद। (रामपुर ) पटवाई के युवक ने स्वयं ही अपना लिंग परिवर्तन कराया था। जिसके बाद उसने शाहबाद के किन्नर और उसके साथी को झूठा फंसा दिया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। बताते चले कि बीती एक जुलाई को पटवाई थाना क्षेत्र के कमालपुर की भूरी देवी ने लिखित तहरीर देकर बताया था कि उसका पति सुनील किन्नर रुबीना के साथ डांस पार्टी में काम करता है। आरोप था कि 26 जून को उसका सुनील आंवला में प्रोग्राम करने जा रहा था, रास्ते में रुबीना और उसके साथी विकास ने नशीला पदार्थ देकर उसका लिंग परिवर्तन करा दिया। पुलिस ने सुनील की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए रुबीना और विकास को जेल भेज दिया। इसी दौरान आसपास के किन्नर एकत्र होकर थाने पहुंच गए और निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि सुनील उर्फ भूरा उर्फ सपना ने अपने गुरु रुबीना और विकास को फर्जी तरीके से फंसाया। दोनों की नामजदगी गलत पाई गई। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि सुनील ने अपने साथियों अय्यूब अली उर्फ मुस्कान किन्नर निवासी थाना टांडा मुरादाबाद, गंगाराम उर्फ अरविंद निवासी थाना डीलारी मुरादाबाद के साथ मिलकर अपने परिवार और पत्नी को धोखे में रखकर विधि माली पुत्र गंगाराम नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर दिल्ली के बुद्ध बिहार स्थित श्री बालाजी अस्पताल में स्वयं अपना लिंग परिवर्तन कराया। रविवार को शाहबाद पुलिस ने आरोपी सुनील उर्फ सपना पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम कमालपुर थाना पटवाई रामपुर और अय्यूब अली उर्फ मुस्कान किन्नर पुत्र शौकत उर्फ मुखिया निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना टांडा जनपद रामपुर को शाहबाद के रामगंगा पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।