हमीरपुर ब्रेकिंग: सरीला नगर पंचायत में गौवंश की दुर्दशा अपने चरम पर नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने भगवान भरोसे छोड़ा गौवंश को सरकारी रुपया भी नहीं भर पा रहा गौवंश का पेट जबकि जिम्मेदार काट रहे मलाई नगर वासियों का आरोप सरकारी रुपया डकार कर नगर पंचायत के जिम्मेदार खा रहे जानवरों का भी हक आए दिन सड़क पर घूमते गौवंश देते है मार्ग दुर्घटनाओं को दावत नगर पंचायत सरीला के जिम्मेदारों द्वारा भूसा सहित गौवंश संरक्षण को आया सरकारी बजट भी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट जिम्मेदारों ने मूंदे नेत्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को बर्बाद करने पर तुले नगर पंचायत सरीला के जिम्मेदार
स्थान- हमीरपुर
संवाददाता- अमित कुमार द्विवेदी
mo-8052535554