फतेहपुर। तमाम महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा की हर मां की करुण पुकार विद्यालय में कैसे सुरक्षित रहेगा हमारा लाल। इन लोगों की मांग थी कि फतेहपुर के महर्षि विद्या मंदिर के एक होनहार छात्र आरिश खान की हत्या स्कूल के बाहर ही तीन लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर कर दी जिससे पूरे जनपद के अभिभावकों में आक्रोश और भय का माहौल है। अभिभावकों के बच्चों की सुरक्षा आखिर कैसे सुनिश्चित होगी यदि स्कूल जाने पर ही ऐसी हत्या होगी अतः इन लोगों ने मांग किया की छात्र आरिश के पारिवारिक जनों को न्याय दिलाया जाए तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो वहीं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए तथा इस विद्यालय प्रबंधन के सुरक्षा इंतजामों की भी जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। क्योंकि इससे पूर्व भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है। सरकार बच्चों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए। ज्ञापन देने वालों में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल, महिला सभा सपा की जिला अध्यक्ष संगीता राज पासी, प्रधान मरियम जहां, सरिता प्रजापति, अनुराधा यादव, शबनम शेख, नीतू साहू,निकिता पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।















