-ब्लॉक भिटौरा में केले के निर्यात के दृष्टिगत क्लस्टर का गठन कर लिया गया
फतेहपुर। उ0प्र0 कृषि निर्यात,2019 एवं भौगोलिक उपदर्शन के सफल क्रियान्वयन एवं समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक/सदस्य सचिव, कलस्टर सुविधा इकाई, विनोद कुमार ने अवगत कराया कि कृषि निर्यात नीति के अनुलग्नक-1 में चिहिन्त कृषि जिन्स आलू, ऑवला, केला, ताजी हरी सब्जियों आदि चयनित हैं जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्यात योग्य उन्मुख उत्पाद क्लस्टर गठन किया जाय। जनपद में ब्लॉक भिटौरा में केले के निर्यात के दृष्टिगत क्लस्टर का गठन कर लिया गया है। जिसकी सहमती राज्य स्तरीय कृषि निर्यात निगरानी समिति के समक्ष प्रेषित किया जाय। नयी कृषि जिन्सों को सम्मिलित कराने हेतु गेहूँ, धान, प्याज, मशरूम, आम, गन्ना आदि का प्रस्ताव भेजा जाये और निर्यात उन्मुख कृषि जिन्सों के अधिक से अधिक क्लस्टर बनवाये जायें और जो क्लस्टर बन जाये उनका प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र संबन्धित संस्थाओं द्वारा एफ०पी०ओ० को दिलवाया जाये। जैसे गेप, इडीगैल, जैविक प्रमाण पत्र एवं अन्य भौगोलिक उपदर्शन (जी०आई०पंजीकरण) के अन्तर्गत चयनित मलवां के पेडा को आवेदन कर दिया गया है एवं अन्य कृषि जिन्स रामराज धान तथा जहानाबाद की सूतफेनी को भी जी०आई०टैग दिलवाने की अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-मंडी पोर्टल पर कृषि विपणन विभाग के निरीक्षकों/अधिकारियों को एक्सेस दिलाया जाये और मंडी प्रागंण के बाहर मंडी सचिवों द्वारा जारी किये जा रहे लाईसेंसों के चौहद्दी सत्यापन कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, उप कृषि निदेशक सत्यप्रकाश सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक, जीएमडीआईसी सी.बी. सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सचिव गन्ना, एफपीओ, एन०जी०ओ, प्रगतिशील किसान, राम सिंह पटेल, हरी अवस्थी, भुवन द्विवेदी, यदुवंश प्रकाश, कीर्ती कुमार, हिमाशु तिवारी, मनीष प्रताप सिंह, उदित नारायण सिंह, विनोद कुमार, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक सहित संबंधित उपस्थित रहे।















