– बैठक कर बड़े आंदोलन की बनाई रणनीति
– नहर कालोनी में खिचड़ी भोज करते ठगी पीड़ित।
फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार से धरनास्थल नहर कालोनी परिसर में शुक्रवार को खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसमें सभी लोगों ने गरमा गरम खिचड़ी का जहां आनंद उठाया वहीं बैठक करके आगे के बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता सूरजदीन विश्वकर्मा ने की। बैठक से पूर्व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्य शामिल हुए। सभी ने बैठकर खिचड़ी का लुत्फ उठाया। तत्पश्चात बैठक करके मांगों को गिनाया। वक्ताओं ने 36 ठग कंपनियों के निवेशकों ने मिलकर भारत सरकार के बनाए गए कानून अनियमित जमा पाबंदी योजनाएं अधिनियम 2019 (बड्स एक्ट 2019) के तहत भुगतान की मांग तेज की। जिलाधिकारी कार्यालय में जमा हो रहे भुगतान दावा फार्म में कार्यालय द्वारा सही जानकारी न देने से निवेशकों में आक्रोश है, इसलिए आने वाले समय में बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई गई। 136 ठग कंपनियों के खिलाफ एफआईआर कराकर ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराकर भुगतान का रास्ता निकालने की बात कही। इस मौके पर राकेश कुमार साहू, अम्बिका प्रसाद, राम औतार, नरेन्द्र कुमार, राम प्रकाश, दीपू कुमार शर्मा, प्रेमलाल गौरी, विनोद कुमार मौर्य, बिन्दा प्रसाद, रामस्वरूप वर्मा, रामसिया, शिवबली प्रसाद, वंशगोपाल आदि मौजूद रहे।















